National: आईटीबीपी ने कहा- वुहान से लाए गए 112 लोगों में किसी को भी कोरोना वायरस नहीं

डीएन ब्यूरो

आईटीबीपी के केन्द्र में अलग रखे गए सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है और सभी को शुक्रवार को छुट्टी दी जा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी को पिछले महीने चीन के वुहान से लाया गया था।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: आईटीबीपी के केन्द्र में अलग रखे गए सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है और सभी को शुक्रवार को छुट्टी दी जा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी को पिछले महीने चीन के वुहान से लाया गया था।

यह भी पढ़ें | दुनियाभर में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 31,400 से पार

यह भी पढ़ें: फेसबुक का रूस में विशेष अभियान, हटाए फर्जी खाते

यह भी पढ़ें | दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश में छाया अव्यवस्था ओर घोर निराशा का आलम, जानिए क्यों

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक प्रवक्ता ने बताया छावला में 14 दिन तक अलग रखे जाने के बाद 36 विदेशियों सहित सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है।  उन्होंने कहा  आज उन्हें अलग रखे जाने का 16वां दिन है।  उन्होंने बताया कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और आईटीबीपी प्रमुख एस.एस. देसवाल केन्द्र में उनसे मुलाकात करेंगे। (भाषा)










संबंधित समाचार