भोजपुरी सिनेमा के निर्देशक रजनीश मिश्रा बोले- इस अभिनेत्री के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा

भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने निर्देशक रजनीश मिश्रा का कहना है कि फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ काम करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2022, 5:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने निर्देशक रजनीश मिश्रा का कहना है कि फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ काम करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा है। रजनीश मिश्रा, बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म डार्लिंग निर्देशित कर रहे हैं।

इस फिल्म में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों अयोध्या में चल रही है।रजनीश मिश्रा ने बताया कि बाबा मोशन पिक्चर्स और निर्माता प्रदीप के शर्मा के साथ काम करना बेहद सहज होता है। उनके साथ मेरी अपनी बाउंडिंग है।

उन्होंने बताया कि बाबा मोशन पिक्चर्स के साथ फिल्म किये बेहद वक्त हो गया था। कोरोना की वजह से इंडस्ट्री बंद हो गयी, फिर मैं कुछ फिल्मों के सिलसिले में लन्दन चला गया। दूसरे बैनर की फ़िल्में कर रहा था।लेकिन प्रदीप के शर्मा के साथ काम करना है, ये मन में था। एक कहानी भी थी। मैंने प्रदीप के शर्मा को ये कहानी सुनाई। फिर तय हुआ कि फिल्म करनी है। और आज हम डार्लिंग में साथ काम कर रहे हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 12 July 2022, 5:24 PM IST

Advertisement
Advertisement