इसरो का जीसैट-17 सैटेलाइट फ्रेंच गुयाना से हुआ लॉन्च

डीएन संवाददाता

भारत ने फ्रेंच गुयाना के यूरोपिय अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से जीसैट-17 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


फ्रेंच गुयाना: इसरो ने गुरुवार सुबह फ्रेंच गुयाना के कौरोऊ से जीसैट-17 कम्युनिकेशन सेटेलाइट को लॉन्च किया है। जीसैट-17 सैटलाइट जिसका वजह 3477 किलो का है उसे लॉन्च करने के लिए फ्रांस की स्पेस एजेंसी एरियन की मदद ली गई है। ये देश का 17वां सेटेलाइट है जो कम्युनिकेशन के लिए अंतरिक्ष से काम कर रहा है।

यह भी पढ़े: एक साथ अंतरिक्ष में 104 उपग्रह भेजकर इसरो ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

बता दें कि इस सेटेलाइट का प्रक्षेपण एरियनस्पेस रॉकेट के जरिये 29 जून को भारतीय समयानुसार 2 बजकर 29 मिनट पर हुआ। यह प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना के कौओरू से किया गया

यह भी पढ़े: GSAT-9 की सफल लॉन्चिंग, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

बता दें कि एक महीने में इसरो के तीसरे मिशन को कामयाबी मिली है। कुछ दिन पहले श्रीहरिकोटा से GSLV mk-3 और PSLV- C38 की लॉन्चिंग हुई थी। लॉन्चिंग के बाद एरियनस्पेस के सीईओ स्टीफन इजराइल ने ट्वीट कर बधाई दी। इसके बाद विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के डायरेक्टर डॉ. के श्रवण ने उन्हें धन्यवाद दिया।










संबंधित समाचार