संचार उपग्रहों में एक और उपग्रह जोड़ने की तैयारी, इसरो कल लॉन्च करेगा जीसैट-17
भारत गुरुवार को एरियन 5 रॉकेट के जरिए जीसैट-17 को छोड़कर अपने संचार उपग्रहों के बेड़े में एक और उपग्रह जोड़ेगा। रॉकेट फ्रेंच गुयाना के यूरोपीय अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से जीसैट-17 तथा हेलास सैट 3-इमारसैट एस ईएएन को लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा।