Isprava Group: इस्प्रावा समूह ने विस्तार के लिए निवेशकों से जुटाई 150 करोड़ रुपये से अधिक की राशि
रियल एस्टेट फर्म इस्प्रावा समूह ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए निवेशकों से 160 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: रियल एस्टेट फर्म इस्प्रावा समूह ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए निवेशकों से 160 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी स्तर के निवेशकों से जुटाई गई इस राशि का इस्तेमाल उसके दोनों ब्रांड- इस्प्रावा एवं लोहानो स्टेज के विस्तार पर किया जाएगा। इन निवेशकों में लंदन स्थित रणनीतिक निवेश कंपनी सिम्फनी इंटरनेशनल होल्डिंग्स भी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
भारतीय स्टार्टअप के पंजीयन विदेश में कराने को लेकर दिग्गज उद्योगपति ने कही ये बड़ी बातें
इस्प्रावा ने अपने गठन के छह वर्षों में 160 से अधिक घरों की आपूर्ति की है और 270 अन्य इकाइयां निर्माणाधीन हैं। गैर-शहरी लग्जरी आवासीय कंपनी इस समय गोवा, अलीबाग, कसौली एवं नीलगिरि जैसी जगहों पर सक्रिय है।
इस्प्रावा समूह के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निभ्रांत शाह ने कहा कि कंपनी के दोनों ब्रांडों का कारोबार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत के अलावा अन्य देशों में भी कंपनी का विस्तार करने की योजना है।
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजार में छाई रौनक, सेंसेक्स पहुंचा 60,000 की दहलीज पर, जानिए कारोबार का ताजा अपडेट