वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी रंजन ठाकुर बने पटना के डीआरएम

1990 बैच के वरिष्ठ IRTS अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर को पटना (दानापुर) डिवीजन का नया मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

Updated : 28 September 2017, 7:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नये रेल मंत्री ने अपने हिसाब से योग्य अफसरों को महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात करने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में आज शाम 1990 बैच के वरिष्ठ IRTS अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर को पटना (दानापुर) डिवीजन का नया मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त गया किया है। 

तैनाती का आदेश

इनकी गिनती रेलवे के तेज-तर्रार और ईमानदार अधिकारियों में होती है। ये मूल रुप से समस्तीपुर के रहने वाले हैं। इनकी पत्नी शुभ्रा ठाकुर भी भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अहम ओहदे पर तैनात हैं।

शिक्षा

रंजन ठाकुर ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कालेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद इन्होंने आईआईएम से एमबीए किया है।

पोस्टिंग

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन से की थी। इसके बाद रेल मंत्रालय में पैसेंजर मार्केटिंग के डायरेक्टर बने। इन्होंने मेंबर ट्रैफिक के ओएसडी के रुप में भी काम किया। इसके बाद एक महत्वपूर्ण असाइनमेंट के तहत दूरदर्शन, नई दिल्ली में अपर महानिदेशक (एडीजी) बने। इसके बाद इन्होंने फिर अपनी वापसी रेलवे बोर्ड में की और बतौर कार्यकारी निदेशक (पर्यटन) रेलवे की बेहतरी के लिए यहां काफी कार्य किया।

प्राथमिकता

पटना डिवीजन में इनकी तैनाती काफी चुनौतीपूर्ण है और वहां सुधार के लिहाज से काफी कुछ किया जाना है। इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान रंजन ठाकुर ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरुप पटना (दानापुर) मंडल के यात्रियों को बेतहर यात्रा का एहसास कराना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी।

 

Published : 
  • 28 September 2017, 7:15 PM IST

Related News

No related posts found.