

आयरलैंड और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच आज शुक्रवार को रोमांचक मुकाबला चल रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आयरलैंड: श्रीलंका महिला (Sri Lanka Women) और आयरलैंड महिला (Ireland Women) क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार 16 अगस्त को पहले वनडे में आमना-सामना हो रहा है। दोनों टीमों के बीच ये एक्शन बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेला जा रहा है। मैच (Match) भारतीय समयानुसार 3:15 मिनट पर शुरू हुआ। आयरलैंड की महिला टीम (Women Team) ने टॉस (Toss) जीतकर फील्डिंग का विकल्प चुना है। श्रीलंका ने 8 विकेट गंवाकर 260 रन का स्कोर (Score) खड़ा कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मैच भारतीय समयानुसार 3:15 मिनट पर शुरू होगा
श्रीलंका महिला टीम के खिलाड़ी
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, हासिनी परेरा, सचिनी निसानसाला, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया।
आयरलैंड महिला टीम के खिलाड़ी
आयरलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेटकीपर), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, रेबेका स्टोकेल, अर्लीन केली, एलिस टेक्टर, जेन मैगुइरे, अलाना डाल्ज़ेल, फ्रेया सार्जेंट
दोनों टीमों के बीच होगा रोमांचक एक्शन
वर्तमान में ICC महिला वनडे रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज आयरलैंड घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज श्रीलंका अपनी मजबूत फॉर्म को जारी रखने का लक्ष्य रखेगी। दोनों टीमों के बराबर होने के कारण एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
खबर अपडेट हो रही है...