IPS Utkal Ranjan Sahu: वरिष्ठ आईपीएस साहू ने संभाला राजस्थान के DGP का कार्यभार, जानिए उनके बारे में
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रविवार को कहा कि अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार व साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रविवार को कहा कि अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार व साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी उत्कल रंजन साहू ने रविवार प्रातः पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाल लिया है।
यह भी पढ़ें: जनहित के काम में भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर CM भजनलाल शर्मा ने दिया ये बयान
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: उत्कल रंजन साहू राजस्थान के नए डीजीपी नियुक्त, जानिए कितने साल तक संभालेंगे कमान
पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि इस साल जारी प्राथमिकताओं के आधार पर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार व साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में हैड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार कर जान दी
साहू वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है। उनके पास होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार था। अब वह राजस्थान पुलिस की कमान संभालेंगे। उत्कल रंजन साहू मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। जून 2020 में ही उन्हें डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
एक सरकारी बयान के अनुसार इससे पहले डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद साहू कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्य कर रहे थे।