IPS Transfer: कौन हैं IPS अमित आनंद जिन्हें बनाया गया अमरोहा का नया SP ?

अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह का तबादला सुल्तानपुर कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2025, 8:57 AM IST
google-preferred

अमरोहा: मंगलवार देर शाम शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिनमें अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह भी शामिल हैं। उन्हें सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा का नया एसपी बनाया गया है।

19 महीने जिले में रहे कुंवर अनुपम सिंह

जुलाई 2023 में कन्नौज से स्थानांतरित होकर आए कुंवर अनुपम सिंह जिले में 19 महीना रहे। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही बेहतर पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता रही। जिले में चौकियों का निर्माण कराने के साथ ही गांवों में बीट हाउस स्थापित करना भी उनकी ही देन रही है।

कन्नौज के एसपी अब अमरोहा संभालेंगे

जनशिकायतों के निस्तारण में जिला चार बार उनके कार्यकाल में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। मंगलवार को शासन ने उनका स्थानांतरण करते हुए उन्हें सुल्तानपुर का एसपी बनाया है। जबकि उनके स्थान पर कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा का नया एसपी बनाया है। वह 2016 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

अमित कुमार आनंद के नाम ये हैं उपलब्धियां

एसपी अमित कुमार आनंद का स्थानांतरण कर दिया गया। अपने डेढ़ साल के कार्यालय में एसपी अमित कुमार आनंद ने कई सराहनीय कार्य किए हैं। 2016 बैच के आइपीएस अफसर अमित कुमार आनंद ने एक अगस्त 2023 को सिद्धार्थनगर से कन्नौज जनपद के पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर कई सराहनीय कार्य किए। 25 दिसंबर 2023 में विशुनगढ़ थाना के गांव धरनीधरपुर नगरिया हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मनुआ यादव से हुई मुठभेड़ में सिपाही सचिन राठी बलिदान हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार, उसके नाबालिग बेटे को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया था।

सर्फा कारोबारी लूट कांड में ढेर किया था बदमाश

वहीं दो जनवरी 2024 को समधन कस्बा निवासी सराफा करोबारी अय्याज की बदमाशों ने गोली मारकर 50 लाख के जेवर लूट लिए थे। 11 जनवरी को एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इजहार का मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था। वहीं उसके साथ तालिब के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। 25 मार्च 2024 को अमित कुमार आनंद ने ई-एसपी आफिस प्रणाली लागू कर जिले को प्रदेश में पहला जनपद डिजिटल बनाया।