IPS Transfer: आलोक के DGP बनते ही बिहार में 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर

डीएन ब्यूरो

बिहार में आलोक राज के DGP बनते ही बिहार में 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) महकमे में चौदह आईपीएस (IPS) इधर से उधर किये गये हैं। आलोक राज (Alok Raj) के कार्यभार संभालने के बाद पुलिस महकमे में यह पहला फेरबदल हुआ है। इसमें आईजी से लेकर एसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बिहार सरकार (Bihar Government) के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुजफ्फरपुर क्षेत्र के आईजी के पद पर तैनात शिवदीप वामनराव लांडे का ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उन्हें पूर्णिया का आईजी बनाया गया है। वामनराव लांडे के पास छपरा के डीआईजी का जिम्मा भी था, जहां डीआईजी के रूप में 2010 बैच के आईपीएस निलेश कुमार (Nilesh Kumar) की तैनाती की गई है।

नीलेश कुमार बने छपरा डीआईजी
नीतीश सरकार ने मुजफ्फरपुर में अब डीआईजी की तैनाती की है। दरभंगा के डीआईजी बाबूराम को मुजफ्फरपुर का डीआईजी बनाया है। नीलेश कुमार को छपरा का डीआईजी बनाकर भेजा गया है। पूर्णिया में तैनात डीआईजी विकास कुमार (Vikash Kumar) को बेगूसराय में डीआईजी बनाया गया है। इनके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे शालीन को बीएमपी का आईजी बनाया गया है। आईजी पुलिस हेडक्वार्टर राकेश राठी की आईजी ट्रेनिंग के पद पर पोस्टिंग की गई है।

राजेश कुमार को दरभंगा का आईजी बनाया गया
पुलिस मुख्यालय में आईजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात राजेश कुमार को दरभंगा का आईजी बनाया गया है। सरकार ने वेटिंग फॉर पोस्टिंग पंकज कुमार राज को नागरिक सुरक्षा का एसपी बनाया है। स्पेशल ब्रांच के डीआईजी अभय कुमार लाल (Abhay Kuamr Lal) को सीआईडी के राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का डीआईजी बनाया गया है। 

राशिद जमां को पुलिस हेडक्वार्टर में डीआईजी (प्रशासन) बनाया गया 
बेगूसराय के डीआईजी पद पर तैनात राशिद जमां को पुलिस हेडक्वार्टर में डीआईजी (प्रशासन) बनाया गया है। नागरिक सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक विजय प्रसाद (SP Vijay Prasad) को एआईजी (प्रशिक्षण) का पदभार दिया गया है। वहीं वेटिंग फॉर पोस्टिंग दयाशंकर को आईआरएसएस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।










संबंधित समाचार