सीनियर आईपीएस अफसर संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के चीफ नियुक्त, राकेश अस्थाना को एक्सटेंशन नहीं

सीनियर आईपीएस अफसर संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया कमीश्नर नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2022, 1:46 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: तमिलनाडु कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और इस समय भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे संजय अरोड़ा को रविवार को दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया। अरोड़ा गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना का स्थान लेंगे।

आधिकारिक आदेशानुसार, सक्षम प्राधिकारी ने अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति के तहत अरोड़ा को एजीएमयूटी कैडर में नियुक्ति को मंजूरी दी है।

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अरोड़ा सोमवार को कार्यभार संभालेंगे और अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे।

संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अफसर है और वे दिल्ली में फिलहाल इंटर कैडर डेप्यूटेशन पर आ रहे हैं।

संजय अरोड़ा के दिल्ली पुलिस चीफ बनने के साथ ही 1984 बैच के आईपीएस अफसर मौजूदा कमीश्नर राकेश अस्थाना को एक्सटेंशन दिये जाने की अटकलों पर भी विराम लग गया है।

संजय अरोड़ा आईटीबीपी के महानिदेशक भी रह चुके हैं। संजय अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली थी। उन्होंने 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवाएं दी। 

IPS संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

Published :