IPL 2025 Schedule: इस दिन से शुरू होने जा रहा है IPL, देखिए क्या है पूरा शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पूरा शेड्यूल रविवार 16 फरवरी को जारी कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 16 February 2025, 6:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।  

IPL का शेड्यूल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, IPL 2025 के पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।

IPL का पूरा शेड्यूल

 

वहीं क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही है। 

IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे। दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे, जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे। 

आईपीएल 2025 के नॉकआउट मैच

क्वालीफायर 1 - 20 मई, हैदराबाद
एलिमिनेटर - 21 मई, हैदराबाद
क्वालीफायर 2 - 23 मई, ईडन गार्डन्स
फाइनल - 25 मई, ईडन गार्डन्स

 

Published : 
  • 16 February 2025, 6:01 PM IST