

एक हाई-वोल्टेज मुकाबला 16 अप्रैल को रात 7:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
नई दिल्ली: IPL 2025 का 18वां सीज़न जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होते जा रहे हैं। हर दिन पॉइंट्स टेबल में नई उठापटक देखने को मिल रही है और अब बारी है सीजन के 32वें मैच की, जहां आमने-सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स।
यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 16 अप्रैल को रात 7:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ होगी अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स, जो इस सीज़न जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है। वहीं, दूसरी ओर है संजू सैमसन की राजस्थान रायल्स, जिसे अपनी लय फिर से हासिल करनी है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की, तो IPL इतिहास में दिल्ली और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर रही है। दोनों ने एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी है, लेकिन इस बार का मुकाबला खास है। क्योंकि दिल्ली है फॉर्म में और राजस्थान को चाहिए एक जीत ताकि प्लेऑफ की उम्मीदें बनी रहें।
दिल्ली की बात करें तो अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने अब तक पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी शानदार लय में हैं। वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव का कॉम्बिनेशन किसी भी बैटिंग लाइनअप को धराशायी करने का काम कर सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के पास यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा और रियान पराग जैसे बल्लेबाज़ है जो किसी भी दिन मैच का रुख पलट सकते हैं। पिछले मैच में जायसवाल ने 75 रन ठोककर दिखा दिये कि वो क्यों टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। जोफ्रा आर्चर की गेंदबाज़ी भी एक एक्स फैक्टर साबित हो सकती है।
कैसी है पिच?
अब बात करते हैं पिच की, तो अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत है। यहां बाउंड्री छोटी है, और बैटिंग आसान। 200 से ज्यादा स्कोर बनाना यहां कोई बड़ी बात नहीं है। पिछले मैच में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 205 रन ठोक दिए थे। मतलब गेंदबाज़ों को पसीना आने वाला है।
यहां अब तक कुल 91 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 44 और चेज़ करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते हैं। यानी टॉस जीतने के बाद कप्तान को फैसला लेते वक्त कन्फ्यूज़न जरूर होगी।
संभावित प्लेइंग 11
चलिए अब बात करते हैं संभावित प्लेइंग 11 की, तो दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा हो सकते हैं।
वहीं राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11 में संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर्चर, थीक्षाना, फारूकी/हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
अब जरा दोनों टीमों के पिछले मुकाबले पर नज़र डालते हैं। पिछले मुकाबले में दिल्ली को मुंबई से करारी शिकस्त मिली थी। 205 रन का पीछा करते हुए टीम 19वें ओवर में ढेर हो गई। वहीं राजस्थान रॉयल्स को बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया था, हालांकि जायसवाल की 47 बॉल पर 75 रन की पारी ने सबका ध्यान खींचा था।
तो दिल्ली की धरती पर भिड़ेंगी दो टीमें, एक फॉर्म में और दूसरी अपनी रफ्तार पकड़ने की कोशिश में। क्या दिल्ली अपनी जीत की रफ्तार कायम रखेगी या राजस्थान की टीम वापसी करेगी? जवाब मिलेगा 16 अप्रैल को रात 7:30 बजे। और इस मुकाबले के बाद सीधा एक और धमाकेदार मैच मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा।
No related posts found.