IPL 2025 CSK Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु रचेगी 17 साल बाद इतिहास? चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है महा मुकाबला
आज के मैच में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। आज CSK और RCB आमने-सामने होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए इस मैच में क्या खास होने वाला है
चेन्नई: IPL में एंटरटेनमेंट की कमी नहीं है और आज ये एंटरटेमेंट दोगुना हो जाएगा, क्योंकि आज होने वाला है चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु यानी धोनी vs कोहली। चेन्नई के मैदान पर होगी 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सबसे चर्चित लेकिन अब तक खिताब से दूर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर। इस महामुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं कल के धमाकेदार मैच पर।
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरकार अपनी जीत का खाता खोल लिया! कल खेले गए मुकाबले में LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से धूल चटा दी। लखनऊ की यह सीजन की पहली जीत रही, जबकि हैदराबाद को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
CSK और RCB आमने-सामने होंगे
आज के मैच की बात करें तो आज शाम 7:30 बजे, क्रिकेट फैन्स को मिलेगा IPL का सबसे बड़ा डोज़, जब CSK और RCB आमने-सामने होंगे! और इस मुकाबले की सबसे खास बात? एक बार फिर मैदान पर दिखेंगे भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे— विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी! हालांकि, अब दोनों टीमों की कप्तानी युवा खिलाड़ियों के हाथ में है। RCB की कमान संभाल रहे हैं रजत पाटीदार तो CSK की कप्तानी कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां CSK को हराना आसान नहीं होता। RCB ने चेन्नई को उसके घर में सिर्फ एक बार 2008 में हराया था! यानी विराट कोहली इस बार इतिहास बदलने के इदारे से उतरेंगे।
लेकिन RCB के लिए राह आसान नहीं होगी। इसके लिए अगर RCB को जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें चेन्नई के स्पिनर्स की तिकड़ी से पार पाना होगा। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद। ये तीनों मिलकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में विराट एंड कंपनी को ध्यान रखना होगा कि चेन्नई की स्पिन-friendly पिच पर रन बनाना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें |
IPL 2025 CSK Vs RCB: MS Dhoni की वजह से CSK को उठाना पड़ रहा है नुकसान? पुराने दोस्त ने कैसे खोली पोल
क्या भुवनेश्वर करेंगे वापसी?
RCB की प्लेइंग XI में एक बड़ा सवाल है— भुवनेश्वर कुमार की वापसी होगी या नहीं? अगर वह फिट हुए, तो उनकी एंट्री रसिख सलाम की जगह हो सकती है। यह तेज गेंदबाज अगर मैदान पर उतरता है, तो RCB की बॉलिंग लाइनअप और मजबूत हो जाएगी।
संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नेथन एलिस/मथीशा पथिराना और खलील अहमद हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो इसमें विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम/ भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
IPL 2025 MI Vs KKR: मुंबई को घर में हराना कोलकाता के लिए होगा मुश्किल, मैच से पहले जानिए मैच के बारे में सबकुछ
कल का मुकाबला
कल के मुकाबले की बात करें तो 29 मार्च को भिड़ेंगी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस। खास बात ये है कि हार्दिक पंड्या इस मैच से वापसी करेंगे, क्योंकि पहले मैच में बैन की वजह से वह नहीं खेल पाए थे। दोनों ही टीमें अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश में हैं, तो कल का मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने वाला है।
तो आज रात IPL 2025 में कौन मचाएगा धमाल? क्या विराट कोहली अपनी टीम को चेन्नई में दूसरी बार जीत दिला पाएंगे? या फिर धोनी के धुरंधर एक बार फिर RCB का सपना तोड़ देंगे? मैच का पूरा अपडेट और कल के मुकाबले की हर जानकारी के लिए कल फिर मिलते हैं!