

महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता की वजह से CSK को नुकसान उठाना पड़ता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए किसने और क्यों कही ये बात
चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त लोकप्रियता अब एक हानिकारक जुनून में बदल रही है, जो टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए चुनौती बन सकती है। रायुडू के मुताबिक, CSK के प्रशंसक टीम से ज्यादा धोनी को प्राथमिकता देते हैं, जिससे भविष्य में टीम की ब्रांडिंग और संतुलन प्रभावित हो सकता है।
धोनी को बल्लेबाजी करते देखने के लिए बेचैन फैंस
रायुडू ने कहा कि दर्शक सिर्फ "थाला" यानी धोनी को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। इससे अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ता है, क्योंकि फैंस चाहते हैं कि जल्दी विकेट गिरें ताकि धोनी क्रीज पर आ सकें। उन्होंने इस स्थिति को "अजीब" बताते हुए कहा कि यह क्रिकेट के लिए सही नहीं है।
उन्होंने कहा, "हम भी धोनी को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं, लेकिन जब किसी खिलाड़ी को यह महसूस होने लगे कि फैंस उसे आउट होते देखना चाहते हैं, तो यह खेल के लिए अच्छा संकेत नहीं है।"
टीम से पहले धोनी का समर्थन?
रायुडू के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों से CSK को धोनी-केंद्रित टीम की तरह तैयार किया गया है, जिससे फैंस का जुड़ाव भी मुख्य रूप से उनके साथ ही हो गया है। उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल स्पष्ट है कि फैंस पहले धोनी का समर्थन करते हैं और फिर CSK का। उन्होंने इस टीम के लिए जो किया है, उसी वजह से लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं।"
क्या CSK की ब्रांडिंग पर पड़ेगा असर?
रायुडू को लगता है कि इस माहौल का असर भविष्य में CSK की ब्रांड वैल्यू पर भी पड़ सकता है। उन्होंने कहा, "जब कोई टीम हमेशा एक ही खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, तो भविष्य में बदलाव करना मुश्किल हो जाता है।"
गौरतलब है कि 43 साल के धोनी इस साल IPL 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि CSK इस बढ़ती फैन कल्ट को कैसे संतुलित करती है और आने वाले वर्षों में अपनी पहचान को बरकरार रख पाती है या नहीं।