IPL 2025: 5 अप्रैल को 2 जबरदस्त मुकाबले, CSK vs DC और PBKS vs RR में कौन मारेगा बाजी?

डीएन ब्यूरो

5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच और पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच धमाकेदार मैच खेला जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



चेन्नई: क्रिकेट के रोमांचक महासंग्राम यानी IPL 2025 में एक और धमाकेदार दिन आने वाला है। 5 अप्रैल को होंगे दो बड़े मुकाबले, जिसमें चार दिग्गज टीमें आमने-सामने होंगी। पहला मुकाबला होगा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच, वहीं दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं इन मैचों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

पहला मुकाबला: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 

IPL 2025 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: किसका पलड़ा भारी?

आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से CSK ने 19 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। यानी आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी CSK थोड़ा आगे है। इन पांच में से तीन मैचों में चेन्नई को जीत मिली है, जबकि दिल्ली दो बार विजयी रही। 2024 में खेले गए इनके आखिरी मुकाबले में दिल्ली ने 20 रनों से बाजी मारी थी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

यह भी पढ़ें | IPL 2025 CSK Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु रचेगी 17 साल बाद इतिहास? चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है महा मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इस मैच में रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जैमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद हो सकते हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन में जैक फ्रेजर-मैक्गर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार हो सकते हैं। 

दूसरा मुकाबला: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

अब आते हैं कल के दूसरे धमाकेदार मुकाबले पर... तो कल का दूसरा मुकाबला IPL 2025 का 18वां मैच होगा जिसमें पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आपस में भिड़ेंगी। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन पंजाब की टीम शानदार लय में है और दो मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स तीन मुकाबलों में दो हार झेलकर निचले पायदान पर संघर्ष कर रही है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: कौन किस पर भारी?

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक आईपीएल में दोनों टीमें 28 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें राजस्थान रॉयल्स 16 बार विजयी रही है, जबकि पंजाब किंग्स ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि, पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था, जिससे यह साफ हो जाता है कि मुकाबला कांटे का हो सकता है। अगर इस मैदान की बात करें तो यह PBKS का घरेलू मैदान जरूर है, लेकिन यहां खेले गए पांच मुकाबलों में पंजाब को सिर्फ एक बार ही जीत मिली है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

यह भी पढ़ें | IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने खिलाड़ियों को दी की ये कड़ी चेतावनी

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन में प्रियंश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जेनसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे हो सकते हैं।

क्या कहती हैं पिच और मौसम रिपोर्ट?

चेपॉक की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद करती रही है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह फायदेमंद साबित हो सकता है। दूसरी तरफ, मुल्लांपुर की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मौसम साफ रहेगा और दोनों मैच बिना किसी रुकावट के पूरे होने की संभावना है।

कौन जीतेगा ये मुकाबले?

अगर आप क्रिकेट के फैन हैं तो कल का दिन आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्या चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली को हरा पाएगी? क्या राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में ऊपर चढ़ने के लिए पंजाब किंग्स को मात दे पाएगी?










संबंधित समाचार