IPL 2024: आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला जानिए पूरा अपडेट

आईपीएल के 17वें सीजन के 63 वां मुकाबला आज होगा। गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2024, 11:59 AM IST
google-preferred

अहमदाबाद : आईपीएल के 17वें सीजन के 63 वां मुकाबला आज होगा। गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। 
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिलती है। यहां लाल और काली मिट्टी ये दो तरह की पिच हैं। 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 
अहमदाबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।   इस सीजन यहां अब तक 6 मैच खेले गए हैं।  आज होने वाले मैच में जो टीम टॉस जीतेगी वह रन चेज करने का फैसला कर सकती है।  
गुजरात की टीम ने 2 मैचों में जबकि कोलकाता ने सिर्फ एक मैच में अपनी जगह बनाई है।  अब आज का मुकाबला भी इन दोनों ही टीमों के बीच काफी महत्वपूर्ण है। 

Published :