IPL 2023: दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले इस युवा बल्लेबाज से खासे प्रभावित, जानिये क्या कहा तारीफ में
अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस की आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत में अपना विशेष प्रभाव छोड़ा।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस की आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत में अपना विशेष प्रभाव छोड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुजरात ने 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 वर्षीय सुदर्शन के नाबाद 62 रन की मदद से 11 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें |
यूपी वारियर्स की बल्लेबाज हैरिस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर कही ये बड़ी बात
पूर्व भारतीय कप्तान और कोच कुंबले ने आधिकारिक प्रसारक जिओ सिनेमा से कहा,‘‘ वह (सुदर्शन) बेहद संगठित खिलाड़ी नजर आ रहा है। उसने तेज गेंदबाजी और स्विंग के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। वह पहले मैच में ‘ इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में क्रीज पर उतरा और उसने निश्चित तौर पर अपना प्रभाव छोड़ा।’’
उन्होंने कहा,‘‘ इस मैच में भी गुजरात के शीर्ष क्रम के तीन खिलाड़ी आउट हो चुके थे। ऐसे में तमिलनाडु के दोनों खिलाड़ियों विजय शंकर और सुदर्शन ने मिलकर बहुत अच्छी साझेदारी निभाई।’’
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर कही ये बड़ी बातें