IPL 2021: कल से आईपीएल का आगाज, लेकिन ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

IPL 2021 कल से शुरू होने वाला है। आईपीएल के मैच 9 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक चलेंगे। जहां एक और दर्शक और खिलाड़ी दोनों ही मैच के लिए तैयार हैं वहीं कुछ खिलाड़ी पहला आईपीएल मैच नहीं खेल पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2021, 5:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का आगाज कल यानी 9 अप्रैल से होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 में खिताब जीतने के लिए पूरी तैयारी की है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव 

लेकिन सभी आठ टीमों के पास अभी भी उनके सभी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। इसकी वजह जहां कुछ खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होना तो कुछ का इसी हफ्ते भारत पहुंचना है। बीसीसीआई की ओर से आईपीएल को लेकर जारी गाइडलांइस के मुताबिक प्रत्येक खिलाड़ी को टीम में शामिल होने से सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम के पहले आईपीएल मुकाबले से बाहर रहेंगे।

यह भी पढ़ें: आईपीएल का 14वां सीजन अप्रैल की इस तारीख से होगा शुरू, जानें पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसकी तेज गेंदबाजी की रीड अनुभवी तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा और एनरिच नोर्त्जे मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे हैं और फिलहाल क्वारंटीन में हैं, जो 12 अप्रैल को खत्म होगा, जबकि दिल्ली का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 अप्रैल को पहला मुकाबला है। वहीं दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना से संक्रमित हैं। अगर 10 अप्रैल से पहले वह दो बार नेगेटिव नहीं आते हैं तो वह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है। यह मैच चेन्नई में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। आईपीएल 2021 में कुल 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां छह टीमें दोपहर में तीन मैच और दो टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी। दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे और शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरू होंगे। इस साल आईपीएल में कई नियमों में बड़े बदलाव भी किए गए हैं। 

Published :