IPL 2021: आईपीएल के दोबारा शुरू होने की तारीख आई सामने, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

लंबे समय से आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। IPL-14 के दोबारा शुरू होने की तारीख आई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2021, 6:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।

सोमवार को इसकी जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने कहा कि, बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अच्छी बातचीत हुई। भारतीय बोर्ड को भरोसा है कि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'ईसीबी (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने मौखिक तौर पर बीसीसीआई एसजीएम से पहले ही टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए हामी भर दी थी। सीजन के दोबारा से चालू होने के बाद पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा वहीं 15 अक्टूबर को फाइनल होगा।' विदेशी प्लेयर्स की उपलब्धता पर बात करते हुए अधिकारी ने कहा, 'बातचीत शुरू हो चुकी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बता दें की कोरोना के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे।

Published :