

चेन्नई के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 95 रन की पारी खेलने के बाद जोस बटलर ने कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पूरी खबर…
नई दिल्ली: आईपीएल में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान का सामना चेन्नई से हुआ। इस मैच में राजस्थान ने बटलर की 95 रन की यादगार पारी के दम पर चेन्नई को 4 विकेट से हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़े: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी दिनेश कार्तिक ने तोड़ा धोनी का रिकार्ड
बटलर ने इस आईपीएल में लगातार अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। बटलर तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में लगातार 4 बार 50 या इससे अधिक रन की पारी खेली हो। अब बटलर के निशाने पर किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा मेंटर वीरेंद्र सहवाग होंगे।
यह भी पढ़े : डे-नाइट टेस्ट में भारत की जीत को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
इससे पहले सहवाग वर्ष 2012 में लगातार पांच बार अर्धशतक जमा चुके हैं। यदि बटलर लगातार दो मैचों में 50 या इससे अधिक रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
No related posts found.