बाजार के नए शिखर पर पहुंचने से सुबह के सौदों में निवेशकों की पूंजी 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

डीएन ब्यूरो

निवेशकों की पूंजी बुधवार को 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजारों के नए शिखर पर पहुंचने से निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाजार के नए शिखर
बाजार के नए शिखर


नयी दिल्ली:  निवेशकों की पूंजी बुधवार को 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजारों के नए शिखर पर पहुंचने से निवेशकों की पूंजी बढ़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही और वे नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 303.25 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया।

बाजार में तेज उछाल से निवेशकों की पूंजी 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) मंगलवार को संयुक्त रूप से 348.64 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। कल यह 346.47 लाख करोड़ थी।

विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी बिक्री रणनीति को उलट दिया है और पिछले सात दिन से लगातार खरीदार बने हुए हैं। यह रुख भारतीय बाजार में उनके विश्वास को दर्शाता है।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.70 प्रतिशत, विप्रो में 1.43 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.36 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 1.27 प्रतिशत की तेजी आई। एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस भी लाभ में रहे।

बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 29 नवंबर को पहली बार 4000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।

एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को पहली बार 4000 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था।

 










संबंधित समाचार