इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल में 68 प्रतिशत घटकर 6,480 करोड़ रुपये पर
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल, 2023 में इससे पिछले महीने की तुलना में 68 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 6,480 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान निवेशकों ने विभिन्न निवेश माध्यमों में पैसा लगाने को लेकर ‘देखो और इंतजार करो’ का रुख अपनाया।
नयी दिल्ली: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल, 2023 में इससे पिछले महीने की तुलना में 68 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 6,480 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान निवेशकों ने विभिन्न निवेश माध्यमों में पैसा लगाने को लेकर ‘देखो और इंतजार करो’ का रुख अपनाया।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह इक्विटी वर्ग में निवेश का लगातार 26वां महीना था। मुख्य रूप से छोटी और मझोली कंपनियों की श्रेणियों के जरिये यह निवेश आया है।
यह भी पढ़ें |
इक्विटी में कम निवेश करने वाले ऋण म्यूचुअल फंड को दीर्घकालिक कर लाभ नहीं देने का प्रस्ताव
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुल मिलाकर, 42 कंपनियों वाले म्यूचुअल फंड उद्योग में अप्रैल में 1.21 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने से इसमें जबर्दस्त सुधार देखने को मिला। पिछले महीने इनसे 19,263 करोड़ रुपये की निकासी देखने को मिली थी।
मुख्य रूप से बॉन्ड आधारित योजनाओं में भारी निवेश देखने को मिला है। इन योजनाओं में मार्च में 56,884 करोड़ रुपये की निकासी के बाद अप्रैल में 1.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है।
यह भी पढ़ें |
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम इतने रुपये बढ़ा, पढ़िये ये रिपोर्ट