देवरिया मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत मामले की जांच शुरू, डिप्टी सीएम ने मांगी रिपोर्ट
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश के बाद जांच शुरू हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में इलाज के दौरान युवक की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाविद्यालय प्रशासन से जांच रिपोर्ट तलब की है। साथ ही कानपुर देहात के झींझक में बिना चिकित्सकीय डिग्री के नर्सिंग होम चलाने के मामले में भी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
देवरिया के बरियारपुर स्थित बैकुंठपुर निवासी आर्दश जायसवाल (18) की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन युवक को लेकर महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में पहुंचे। परिजनों ने पंजीकरण कराने में 45 मिनट लगाने का आरोप लगाया था। परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने से युवक की मौत हो गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से पूरे प्रकरण की जानकारी ली। जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि जांच में दोषी पाए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह उप मुख्मयंत्री ने कानपुर देहात के झींझक में बिना डिग्री के नर्सिंग होम चलाने के मामले की भी जांच के निर्देश दिए हैँ। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।