Interview: देखिये चार साल पहले क्या थी IAS टॉपर अतहर आमिर की सोच? टीना डाबी से तलाक की वजह से हैं चर्चा में

डीएन ब्यूरो

सिविल सर्विस परीक्षा में 2016 में दूसरी रैंक हासिल करने के वाले अतहर आमिर आजकल आईएएस टॉपर डीना डाबी से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस युवा आईएएस ने सिविल सर्विस परीक्षा में अव्वल रैंक पाने के बाद तब डाइनामाइट न्यूज के संस्थापक और मुख्य संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था और कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी थी। जानिये, तब क्या थी अतहर आमिर की राय



नई दिल्ली: चर्चित युवा और आईएएस टॉपर दंपत्ति टीना डाबी और अतहर आमिर आजकल सुर्खियों में हैं। वर्ष 2015 में एक-दूसरे को दिल देने वाले 2016 बैच की इस आईएएस जोड़ी ने शादी के दो वर्ष बाद हाल ही में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। साल 2016 में सिविल सर्विस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल करने के वाले अतहर आमिर ने तब डाइनामाइट न्यूज के संस्थापक और मुख्य संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था और कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी थी।

डाइनामाइट न्यूज के संपादक के साथ अतहर आमिर ने इस इंटरव्यू में तब कई रहस्यों से पर्दा भी उठाया और हर सवाल के बेबाकी से जबाव दिया। अप्रैल 2018 में  IAS टॉपर टीना डाबी के साथ अतहर आमिर शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। लेकिन अब इस आईएएस जोड़े ने आपसी सहमति के साथ तलाक लेने का फैसला लिया है। तलाक के लिये दोनों ने जयपुर के फैमली कोर्ट में अर्जी दायर की है।

अब जबकि अलग-अलग धर्म और पृष्ठभूमि से आने वाले इस युवा आईएएस दंपत्ति की शादी तलाक में तब्दील हो रही है, ऐसे मौके पर जानिये तब क्यो सोच रखते थे अतहर आमिर है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट के वीडियो को देखकर जानिये अतहर आमिर की राय।

जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी में इस दंपत्ति ने अदालत से अपील है कि हम आगे साथ नहीं रह सकते हैं। ऐसे में कोर्ट हमारी शादी को शून्य घोषित करे।  इस युवा आईएएस दंपत्ति के अलग होने के इस फैसले से उनके लाखों चाहने वाले भी आश्चर्य में हैं।

गौरतलब है कि आईएएस का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिये टीना डाबी और अतहर आमिर एक रॉल मॉडल माने जाते हैं। टीना डाबी मूल रुप से भोपाल की रहने वाली हैं जबकि अतहर आमिर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। दोनों को राजस्थान कैडर मिला हुआ है। वर्तमान में टीना जयपुर में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस पद पर कार्यरत हैं। 
 










संबंधित समाचार