DN Exclusive: यूपी में बिजली की समस्याओं पर देखिये क्या बोले ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव और वरिष्ठ IAS महेश गुप्ता

राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्र और राज्यों की बिजली कंपनियों के बीच दो दिवसीय आरपीएम बैठक के मौके पर उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव और वरिष्ठ IAS महेश गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 1:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्र और राज्यों की बिजली कंपनियों के बीच दो दिवसीय समीक्षा, योजना और निगरानी (आरपीएम) बैठक हो रही है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बुलाई गई इस बैठक का आगाज गुरूवार को किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में बिजली की निर्बाध सप्लाई के लेकर राज्य के ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत कर बड़ी जानकारी दी। 

भारत मंडपम में डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ़ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव और वरिष्ठ आईएएस महेश गुप्ता ने कहा कि विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने और घर-घर तक बिजली पहुंचाने के लिये केंद्र सरकार द्वारा खास योजना तैयार की गई है और उत्तर प्रदेश इस योजना के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है।

उत्तर प्रदेश के दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या को लेकर पूछे गये डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में महेश गुप्ता ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राज्यों के सचिवों को बड़ी बैठक की गई थी। उसमे ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली समेत तमाम सुविधाएं निर्बाध रूप से मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बोले...हिमाचल सरकार के साथ आगे के रिश्तों पर कह नहीं सकता

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है कि किसी भी बिजली उपभोक्ता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उसे बिजली विभागों के दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही है। 

यह भी पढ़ें: बदलाव की नई बयार, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को सांसद दे रहे नई धार

उन्होंने कहा सरकार ऐसी व्यवस्था करने में जुटी है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के किसी भी बिजली उपभोक्ता के सामने बिजली आने-जाने समेत किसी भी तरह की शिकायत न हो। सरकार हर उपभोक्ता की समस्या को कम करने और विद्युत प्रणाली में लगातार सुधार करने में जुटी हुई है। 

No related posts found.