DN Exclusive: गुजरात में बदलाव की नई बयार, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को सांसद सीआर पाटिल दे रहे नई धार

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “स्वच्छ भारत” की परिकल्पना को साकार करने के लिये गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी लोकसभा सीट से सांसद सीआर पाटिल द्वारा अपने राज्य में एक अनूठा और अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इस मुहिम के तहत गुजरात को संपूर्ण रूप से स्वच्छ किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ देश भर में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था। पीएम मोदी की इस मुहिम का असर आज भी सुदूर गांव से लेकर शहर और महानगरों में देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी की “स्वच्छ भारत” की परिकल्पना को साकार करने के लिये उनके गृह राज्य गुजरात में इन दिनों एक अनूठा और अभिनव प्रयोग किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य महात्मा गांधी, सरदार पटेल और खुद पीएम मोदी के गुजरात को संपूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना है। 

पीएम मोदी से प्रेरित सीआर पाटिल का विशेष अभियान
भारतीय जनता पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी लोकसभा सीट से सांसद सीआर पाटिल ने पीएम मोदी के विचारों से प्रेरित होकर गुजरात में एक अनुठा अभियान शुरू किया है। वे गुजरात में “स्वच्छ भारत” अभियान को नई धार देने में जुटे हैं। उनके इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि इससे सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के अलावा आम लोग और स्कूली छात्र भी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं।

नवसारी के 80 गांव पूर्ण रूप से स्वच्छ
नवसारी के सांसद सीआर पाटिल इस अभियान के जरिये अपने संसदीय क्षेत्र के 360 गावों में से 80 गावों को पूरी तरह स्वच्छ कर चुके हैं। शेष 280 गांवों के अगले 20-25 दिनों में पूरी तरह साफ होने की उम्मीद है। उनका यह प्रयोग पूरे गुजरात में शुरू हो चुका है, जिसे व्यापक सफलता मिल रही है। उनका मानना है कि अगले लगभग तीन महीनों में गुजरात के सभी जनपद और गांव पूरी तरह स्वच्छ हो जाएंगे।    

सीआर पाटिल से डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष बातचीत
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्व्च्छ भारत से जुडे इस खास अभियान को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने सीआर पाटिल से विशेष बातचीत की। 

अभियान से पहले और बाद की दो तस्वीरें

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सीआर पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी स्वच्छता को लेकर बार-बार कहते रहते हैं उनसे प्रेरित होकर ही ये अभियान शुरु किया गया है। 

15 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पिछले दिनों सूरत आये थे। उनके आने के उपलक्ष्य में हमने संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य बनाया और नगर निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ गली-गली की सफाई की गई। इसके लिए हमने स्कूली बच्चों को भी साथ लिया और आम आदमी को जागरूक करने के लिये 15 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाई। इसमें 25 हजार बच्चों ने भाग लिया। इसका व्यापक परिणाम सामने आया है और पूरा क्षेत्र स्वच्छ हो गया। 

अभियान से पहले सड़क किनारे फैली गंदगी और कचरा (तस्वीर-1)

सहयोग को आगे आये लोग
उन्होंने कहा कि नवसारी जिले के हमारे क्षेत्र में 360 गांव हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंचों और हमारे पदाधिकारियों के साथ मिलकर हमने सभी गांव और पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई के लिये करीब 45 जेसीबी, 35 कचरा गाड़ी, ट्रैक्टर और अन्य साधनों के साथ खास अभियान शुरू किया।

360 गांव जल्द होंगे पूरी तरह स्वच्छ
पाटिल कहते हैं कि अभी तक हम अपने क्षेत्र के 80 गांवों की पूरी तरह साफ-सफाई कर चुके हैं। इन गांवों में एक भी कचरा नहीं है। किसी तरह की भी गंदगी नहीं है। कचरे और गंदगी के निपटारे के खास प्रबंध किये गये हैं। अगले 20-25 दिन के अंदर सभी 360 गावों को पूरी तरह स्वच्छ कर देंगे।

गुजरात के सभी जिलों के लिए खास कार्य योजना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में कहा कि अध्यक्ष के नाते वे चाहते हैं कि गुजरात के सभी जिलों के हर गांव में इसी तरह सफाई हो। इसके लिये हमने खास योजना तैयार की है। सभी जिलों को सूचित कर दिया गया है। कार्ययोजना भी साझा की जा चुकी है।

अभियान के बाद सड़क किनारे का दृश्य (तस्वीर-2)

दो-तीन महीनों में गुजरात के सभी गांव होंगे स्वच्छ
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगले दो-तीन महीनों में हम गुजरात के सभी गांवों में खास अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता की इच्छा और आग्रह को पूरा करने की कोशिश करेंगे। 

जनता का जुड़ना हर योजना के सफलता की गारंटी
डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता यदि साथ में जुड़ती है तो हर तरह की योजना का सफल होना सुनिश्चित हो जाता है। स्वच्छता हर किसी को अच्छी लगती है। इसकी आदत होनी चाहिये। पीएम मोदी का भी यह कहना है कि स्वच्छता तो होनी ही चाहिये लेकिन यह हमेशा और लगातर होनी चाहिये। हमारे अभियान से आम आदमी जुड़ रहे है। सबसे ज्यादा युवा और स्टूडेंट भी इससे जुड़े रहे हैं। इसलिये यह पूरे गुजरात में सफल होगा। 

पहले और बाद के बदलाव का दृश्य

 

गांव में कमेटी से सफाई सुनिश्चित
अपनी कार्ययोजना के बारे में उन्होंने बताया कि हम सफाई करने के बाद गांव में एक कमेटी बनाते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि वहां हमेशा साफ-सफाई बनी रहे। 

सफाई अभियान के बाद साफ-सुथरी जगह

गुजरात का हर गांव होगा स्वच्छ
उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले निकट भविष्य में पूरे गुजरात में साफ-सफाई को लेकर हमें ऐसे ही परिणाम मिलेंगे। गुजरात का हर गांव स्वच्छ होगा।










संबंधित समाचार