Ek Mulaqat: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बोले...हिमाचल सरकार के साथ आगे के रिश्तों पर कह नहीं सकता

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

डाइनामाइट न्यूज़ के लोकप्रिय टॉक-शो एक मुलाक़ात में एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ एक विशेष साक्षात्कार में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के कामकाज से लेकर 33 साल पहले राम मंदिर आंदोलन के दौरान उनकी जेल यात्रा के रोचक यादों पर उन्होंने अपना बेबाक इंटरव्यू दिया है। देखिये पूरा इंटरव्यू:



नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ के खास कार्यक्रम एक मुलाक़ात में एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ एक विशेष साक्षात्कार में तमाम मामलों पर खुलकर बात की है।

राज्यपाल नई दिल्ली की यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात की है।

इंटरव्यू के दौरान राज्यपाल

इसके बाद हिमाचल सदन में डाइनामाइट न्यूज़ को दिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने कई नये-पुराने अनुभवों को साझा किया और हिमाचल की कांग्रेस सरकार के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बेबाकी से बात की।

राज्यपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि "हिमाचल प्रदेश की सरकार के साथ अभी उनके रिश्ते अच्छे हैं लेकिन आगे क्या होगा इसके बारे में वे कुछ कह नहीं सकते।"

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच शिव प्रताप शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपने 33 साल पुरानी यादों को भी साझा किया।

उन्होंने तीन दशक पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वे राम मंदिर आंदोलन के दौरान 1990 में जेल गये थे। आज वे खुश हैं कि राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने जा रहा है। इस दिन पूरे राजभवन को सजाया जायेगा और सुंदरकांड का पाठ कराया जायेगा। 

(पूरा इंटरव्यू देखने के लिए इस लिंक https://youtu.be/sjSCrtKfgY0 को क्लिक करें)










संबंधित समाचार