नागरिकता कानूनः लखनऊ समेत यूपी के 15 जिलों में इंटरनेट बंद, लोगों से की गई शांति की अपील

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले सप्ताह जुम्मे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा को देखते हुए इस शुक्रवार भी सुरक्षा को लेकर काफी कड़ी व्यवस्था की गई है। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2019, 11:26 AM IST
google-preferred

लखनऊः यूपी के लोकल इंटेलीजेंस ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान सीएए को लेकर कई जगहों पर बवाल की बवाल की आशंका जताई है। जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है।

यह भी पढ़ेंः CAA Protest- आगरा में इंटरनेट सेवाएं हुई बंद   

किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। आगरा में इंटरनेट सेवाएं गुरुवार सुबह से बंद हैं, वहीं गाजियाबाद मेरठ में कल रात से इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमे की नमाज से पहले शांति की अपील की है।

विरोध प्रदर्शन करते लोग

अफवाहों पर लगाम लगाने के मद्देनजर राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, बुलंदशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, संभल, फिरोजाबाद, मथुरा आगरा, कानपुर और सीतापुर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। मेरठ और अलीगढ़ में गुरुवार रात 10 बजे से इंटरनेट बैन का आदेश दिया गया है। वहीं, वेस्ट यूपी के संवेदनशील मुजफ्फरनगर जिले में 28 दिसंबर तक इंटरनेट बंद रखा गया है।