सिसवा में हुआ इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड, नन्हें छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, रैंक के आधार पर मिले पदक
महराजगंज जनपद के सिसवा ब्लाॅक अंतर्गत एक स्कूल में इंटनेशनल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया। नन्हीं प्रतिभाओं ने अपने कला के माध्यम से रैंक हासिल कर पदक पर कब्जा जमाया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा (महराजगंज): साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एसओएफ, नई दिल्ली की टीम, सिसवा पहुंची। इंटरनेशनल साइंस, मैथ ओलंपियाड का आयोजन एक स्कूल में किया गया। इसमें नन्हीं प्रतिभाओं ने विज्ञान और गणित में अपनी प्रतिभा (Talent) का लोहा मनवाकर रैंक के आधार पर पदक हासिल किए।
इन्हें मिले पदक
ओलंपियाड में कक्षा 3 से 11 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मैथ ओलंपियाड में कक्षा तीन के छात्र अनुज पटेल, कक्षा 4 के उत्कर्ष त्रिपाठी व अभयपुरी और कक्षा 6 के अतुल पटेल, कक्षा 8 के गौरव जायसवाल को पदक के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित (Honored) किया गया।
यह भी पढ़ें |
निचलौल में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम, झूम उठे लोग
इन्हें मिला गोल्ड मेडल
साइंस ओलंपियाड में कक्षा 11 के छात्र अभिनवपुरी और सोशल साइंस ओलंपियाड में कक्षा 6 के छात्र अतुल पटेल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: विधायक ने किसानों को बांटे ऋण मोचन प्रमाण पत्र