International News: पोम्पियो का कोलंबिया दौरा हिजबुल्ला के खतरे पर होगा केंद्रित

अमेरिका ने कहा है कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का अगले सप्ताह शुरू हो रहा कोलंबिया का दौरा लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला पर केंद्रित रहेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2020, 12:27 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का अगले सप्ताह शुरू हो रहा कोलंबिया का दौरा लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला पर केंद्रित रहेगा।

यह भी पढ़ें: International News- सीनेट में भी चलेगा ट्रंप के खिलाफ महाभियोग

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि माइक पोम्पियो आतंकवाद के मुद्दे पर कोलंबिया में अगले सप्ताह शुरू हो रहे विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20 जनवरी को बोगोटा जाएंगे। अधिकारी ने कहा, “मंत्री जी का ध्यान हिजबुल्ला पर भी होगा। ईरान के शीर्ष आतंकवादी पश्चिम एशिया के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि हमारे लिए भी खतरा है। यह खतरा आज भी कायम है।”

यह भी पढ़ें: International News- इराक को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती करेगा अमेरिका

अधिकारी के अनुसार माइक पोम्पियो इस दौरान वह वेनेजुएला के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। (वार्ता)