International: सोमालिया में बाढ़ से 25 लोगों की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने को बताया कि सोमालिया में भारी बारिश से आयी बाढ़ की वजह से अब तक 25 लोगों की जान चली गयी है और 47 लोग घायल हुए है।
मोगादिशू: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने को बताया कि सोमालिया में भारी बारिश से आयी बाढ़ की वजह से अब तक 25 लोगों की जान चली गयी है और 47 लोग घायल हुए है।डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को कहा कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण दो लाख 70 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित किया है तथा बाढ़ से आजीविका और बुनियादी ढांचे का भी नुक्सान हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: रामबन में भारी बारिश, शैक्षणिक संस्थान और स्कूल बंद, चिनाब नदी ऊफान पर
The #Floods in Somalia is destroying the infrastructure and livelihoods. Heavy rains have led to displacement of over 270,000 people including 25 deaths and 47 injured. In this devastating situation, WHO Somalia is providing life-saving emergency #Health interventions. pic.twitter.com/TSpf5MHkWI
— WHO Somalia (@WHOSom) November 7, 2019
डब्ल्यूएचओ सोमालिया ने ट्वीट कर कहा इस विनाशकारी स्थिति में डब्ल्यूएचओ सोमालिया आपदा से प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय समन्वय मामलों के विभाग ने बताया है कि बाढ़ से अभी तक 547,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
बरपा कुदरत का कहर, बारिश से ब्राजील में जनजीवन प्रभावित