फतेहपुर में अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने सोमवार को अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2024, 5:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के सदर कोतवाली पुलिस (Sadar Kotwali Police) को एक अंतर्जनपदीय शातिर मोटर साइकिल चोर (Inter-District vicious Motorcycle Thief) को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए शातिर चोर के पास से पुलिस (Police) ने एक चोरी की मोटर साइकिल, 1 अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शातिर चोर की पहचान महेश रविदास पुत्र जगतपाल निवासी अजयीपुर खागा उम्र 30 के रुप में हुई है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी से चोरी की एक मोटर साइकिल, 1 अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस बरामद की। 

जानकारी के अनुसार चोर काफी शातिर किस्म का हैं और इसके विरुद्ध कानपुर समेत फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बरामद की गयी मोटर साइकिल का मुकदमा कानपुर नगर के रेल बाजार थाने में दर्ज है।  जिसकी सूचना भेज दी गई है।

पुलिस का बयान

सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का हैं।  जो अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर है और इनके खिलाफ कानपुर नगर समेत फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में वाहन चोरी समेत अन्य धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। 

पुलिस ने बताया कि इस शातिर चोर की तलाश काफी दिनों से थी लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था जिसे वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

उन्होंने बताया कि शातिर चोर के कब्जे से एक हीरो कंपनी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 78डीक्यू 4439 है। कानपुर नगर से चोरी की गई थी। इस चोरी की मोटरसाइकिल का मुकदमा कानपुर नगर के रेल बाजार थाने में दर्ज हैं।

रेल बाजार थाना पुलिस को बाइक बरामदगी की सूचना दे दी गई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/