Mid Day Meal में गड़बड़ी का आरोप, रायबरेली के छात्रों ने की SDM से शिकायत
जनपद के एक इंटर कालेज के एक दर्जन छात्रों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर खराब खाना दिऐ जाने का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद के महाराजगंज कस्बे में स्थित राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्या पीठ इंटर कॉलेज के छात्रों ने स्कूल में परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। करीब एक दर्जन छात्रों ने उपजिलाधिकारी (SDM) सचिन यादव को शिकायती पत्र सौंपते हुए भोजन में गुणवत्ता की अनदेखी और दूषित खाद्य सामग्री परोसने का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
भोजन में मिला कीड़ा, सड़े फल दिए जाने का आरोप
छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया कि विद्यालय में मिलने वाला मिड डे मील गुणवत्ता हीन और अस्वच्छ होता है। उनका आरोप है कि सोमवार को दिए गए भोजन में कीड़े मिले, साथ ही सड़े हुए फल भी परोसे गए। जब छात्रों ने रसोइये से इसकी शिकायत की, तो उन्हें अगले दिन से बेहतर भोजन देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
प्रिंसिपल पर धमकी देने का आरोप
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी
छात्रों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस मुद्दे को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनय सिंह से शिकायत की, तो उन्हें न केवल डांटा गया, बल्कि स्कूल से निष्कासित (रेस्टिकेट) करने और मारने-पीटने की धमकी भी दी गई। इससे परेशान होकर छात्र SDM कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
SDM ने दिए जांच के आदेश
SDM सचिन यादव ने छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी यदि आरोप सही पाए जाते हैं।
विद्यालय प्रशासन का पक्ष
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी
इस पूरे मामले पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनय सिंह ने छात्रों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विद्यालय में मानक के अनुरूप ही भोजन परोसा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी सक्षम अधिकारी कभी भी विद्यालय आकर भोजन की गुणवत्ता की जांच कर सकता है।
अब यह देखना होगा कि जांच के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और छात्रों की शिकायतों पर प्रशासन क्या कदम उठाता है।