Automobile: कार में एअर प्यूरीफायर लगाने से होंगे ये फायदे, जानें इसके बारे में

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के इस कहर के बीच अगर अधिकतर समय कार ड्राइव करने में बीतता है और पॉल्यूशन में भी सांस लेने में परेशानी होती है तो, एयर प्यूरीफायर लगवाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जानिए इसके बारे में डाइनामाइट न्यूज़ पर

कार में एअर प्यूरीफायर (फाइल फोटो)
कार में एअर प्यूरीफायर (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सार्वजनिक परिवहन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समस्या और कोविड-19 संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में लोग अब अपने निजी वाहन में ही सफर करते हैं, लेकिन ऐसे में कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी है।

यहां हम आपको बता रहें हैं कार में एअर प्यूरिफायर लगवाने के क्या फायदे हैं। 

जब लंबे सफर के दौरान हम अपने कार की खिड़की बंद करके रखते हैं, तो कार के अंदर कार्बन-डाइ-ऑक्साइड ज्यादा मात्रा में ना जमा हो जाए, इसलिए एअर प्यूरीफायर केबिन की हवा को साफ करता है। 

अगर आप साथ सवारी कोई व्यक्ति धुम्रपान करता है तो प्यूरीफायर से घुम्रपान की गंध चली जाएगी।

अगर एअर प्यूरीफायर लगा है तो आप बेफिक्र हो सकते हैं कि कार के अंदर की हवा साफ-सुथरी है और एलर्जी फैलाने वाले कणों से मुक्त है।

ज्यादातर एअर प्यूरीफायर में एडवांस्ड हेपा फिल्टर्स होते हैं जो कार के अंदर हवा को 99 फीसद तक शुद्ध कर सकते हैं। 

एअर प्यूरीफायर से केमिकल की बदबू से भी छुटकारा मिलेगा।










संबंधित समाचार