Instagram account hacked: बॉलीवुड के इस बड़े एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने डिलीट की डीपी और सारे पोस्ट्स

हैकर्स की नजर इस बार बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर जा पड़ी है, बॉलीवुड के एक और एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने अकाउंट की सारी पोस्ट डीलीट कर दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2021, 2:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए है, लेकिन इस बार वो अपनी किसी फिल्म को लेकर बल्कि एक बुरी खबर की वजह से चर्चा में है। दरअसल खबर ये है कि जॉन अब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। 

इतना ही नहीं इस हैकर ने तो एक्टर की सारी पोस्ट को भी डिलिट कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम पर 9.3 मिलियन फॉलोवर्स थे। वहीं उन्होंने अपने इस अकाउंट से कुल 108 लोगों को फॉलो किया है। अगर उनके इंस्टा पोस्ट की बात करें तो वो भी काफी ज्यादा थी लेकिन अकाउंट हैक होने के बाद पोस्ट की गिनती अब जीरो हो गई है। हालांकि जॉन की तरफ से अभी तक कोई कमेंट नहीं किया गया है। 

हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जॉन के अपोजिट एक्टर दिव्या खोसला कुमार थी, जिन्हें कई हिट सिंगल सॉन्ग वीडियो में देखा गया है। दिव्या ने जॉन के साथ इस फिल्म से अपना बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। हालांकि जॉन की ये सिक्वल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, वहीं फैंस को भी फिल्म कुछ ज्यादा अच्छी नहीं लगी।

हम सभी जानते है कि जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, जिसके बाद उन्होंने लगातार मेहनत करते हुए बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई, और आज वो इस इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट सुमार है। जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म के लिए काफी कड़ी मेहतन करते है।