गोरखपुर में स्कूटी से गांजा तस्करी कर रहा था दारोगा, साथी संग हुआ गिरफ्तार, नेपाल से मंगवाई थी खेप

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक पुलिस उप निरीक्षक (दरोगा) और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दारोगा साथी संग हुआ गिरफ्तार
दारोगा साथी संग हुआ गिरफ्तार


गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक पुलिस उप निरीक्षक (दरोगा) और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दरोगा और उसके सहयोगी के कब्जे से 33 किलोग्राम चरस बरामद की गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) केके विश्नोई ने बताया कि गोरखपुर के समन प्रकोष्ठ में तैनात लखनऊ निवासी दरोगा रवींद्र शुक्ला और उनके सहयोगी कुलवीर सिंह को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

विश्नोई ने बताया कि आरोपी नेपाल से चरस लाते थे।

विश्नोई ने बताया कि दरोगा समेत दोनों आरोपियों को गोरखपुर और महराजगंज पुलिस ने एक साझा अभियान में गिरफ्तार कर 33 किलोग्राम चरस की बरामद की।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को धर्मशाला पुलिस स्टेशन के पास रोका गया। ये लोग स्कूटर से असुरन चौक की ओर जा रहे थे।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार