

बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह से जुड़ी पल-पल की अपडेट..
बुलंदशहर: शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। सलामी के बाद शहीद का पार्थिव शरीर एटा जिले के तरगवां गांव ले जाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर LIVE: गोकशी को लेकर मची हिंसा से जुड़ी हिलाकर रख देने वाली 5 बातें..
थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना मे शहीद हुए निरीक्षक स्व. श्री सुबोध कुमार सिंह को @adgzonemeerut @igrangemeerut @dmbulandshahr एवं एसएसपी के.बी.सिंह सहित रिजर्व पुलिस लाइन मे मौजूद सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा दी गयी भावभीनी श्रद्धाजंलि @Uppolice @pramod_439 pic.twitter.com/JdhJQfZbNC
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 4, 2018
फिलहाल जिले में शांतिपूर्ण तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू है।
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसा को लेकर यूपी के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) का बड़ा बयान.. कही ये बड़ी बातें
प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच एडीजी इंटेलीजेंस को सौंपी है जो 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देंगे। इसके साथ ही मेरठ रेंज के महानिरीक्षक की अध्यक्षता में एक एसआईटी का भी गठन किया है। मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले पर दुख व्यक्त किया है।
No related posts found.