Maharajganj: मामा के घर घूमने आई मासूम बच्ची की अकाल मौत, जानिये दोषी कौन?

कोल्हुई में बाइक की ठोकर से घायल मासूम बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2025, 12:22 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा में गत 8 फरवरी को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने सात वर्षीय अर्चना पुत्री नरेंद्र विश्वकर्मा निवासी सपही, थाना लोटन को जोरदार ठोकर मार दी थी। आरोपी मौके से फरार हो गया था। हादसे में घायल बच्ची की अब इलाज के दौरान मौत हो गई। 

हादसे के बाद आनन-फानन में घायल बच्ची के उसके मामा चन्दन विश्वकर्मा व स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से लक्ष्मीपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया था।

वहां से भी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां घायल मासूम का कई दिनों तक इलाज चलता रहा लेकिन गत मंगलवार 25 फ़रवरी की देर रात इलाज के दौरान अर्चना की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

जोगियाबारी चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिली हुई है। तहरीर के आधार पर आवश्यक करवाई की जा रही है।