दिल्ली-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट में मिली बम की सूचना, मची अफरातफरी, जानिये पूरा अपडेट
दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की मंगलवार सुबह एक उड़ान के पहले विमान में बम होने की अफवाह के कारण आनन फानन में यात्रियों को आपातकालीन निकास से उतार कर विमान की जांच की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद आनन फानन में यात्रियों को आपातकालीन निकास से उतार कर विमान की जांच की गई।
जांच के बाद विमान में बम होने की सूचना महज अफवाह साबित हुई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पांच बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से वाराणसी जाने वाली उड़ान संख्या 6ई2211 को हवाई अड्डे पर एक विशिष्ट बम की धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें |
स्पाइस जैट की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार,जानिए पूरी खबर
दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार सुबह मिली बम की सूचना। मची अफरा-तफरी। पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से उतारकर ली गई विमान की तलाशी। बम की सूचना निकली अफवाह।#Delhi #varanashi #IndigoFlight pic.twitter.com/X1wIyuzjbk
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 28, 2024
धमकी मिलने पर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और हवाई अड्डा सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर स्थान पर ले जाया गया। सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सूत्रों के अनुसार विमान के शौचालय में एक टिश्यू पेपर पर बम शब्द लिखा पाया गया था। इसके बाद विमान को पार्किंग बे से दूर ले जाया गया। आपातकालीन द्वार खोल कर यात्रियों को निकाला गया।
यह भी पढ़ें |
Bomb Threat: विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली किया गया डायवर्ट
बम निरोधक दस्ते और विमानन सुरक्षा अधिकारियों ने विमान की गहनता से जांच की। बम की सूचना महज अफवाह निकली।