चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को दिया 339 रन का लक्ष्य

डीएन संवाददाता

लंदन में खेले जा रहे रोमांच से भर देने वाले मैच में भारत औऱ पाक दोनों के लिए आज करो या मरो की स्थिति है। ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया है।

मैच का दृश्य
मैच का दृश्य


लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल रविवार को भारत और पाकिस्तान के लंदन के 'द ओवल' में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों की शानदार पारी खेल भारत को 339 रन का लक्ष्य दिया।

पाकिस्तान की बैटिंग

  • पाकिस्तान की ओर से फखर जमां और अजहर अली मैदान पर आए।
  • 6 ओवर में पाकिस्तान के 36 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर बनाए।
  • पाकिस्तान के 9 ओवर में 48 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर बनाए।
  • पाकिस्तान के 10 ओवर में 55 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर।
  • पाकिस्तान के 13 ओवर में 74 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर।
  • पाकिस्तान ने पहले 17 ओवर में 94 रन बनाए।
  • पाकिस्तान ने पहले 18 ओवर में 100 रन बनाए। बिना किसी विकेट के नुकसान पर।
  • अजहर अली ने भारत के खिलाफ लगाया अर्धशतक।
  • पाकिस्तान का 128 रन पर गिरा पहला विकेट, भारत को मिली जीत।
  • भारत ने 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर अजहर अली (59) रन लेने पर आउट किया। 
  • पाक बैट्स मैन फखर जमां ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है। ये उनका चौथा एकदिवसीय मैच है।
  • पाकिस्तान मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये टीम 300 रन आसानी से बना लेगी।
  • फखर जमां ने 34वें ओवर की पहली गेंद को हवा में उठाया और कैच आउट हुए।
  • पाकिस्तान ने 38 ओवर में  2 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए।
  • पाकिस्तान के 46.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 307 रन बना चुका है।
  • इमाद वसीम 13 और मोहम्मद हाफिज 44 रन बना चुके हैं।
  • पाकिस्तान 48 ओवर में 4 विकेट खोकर 318 रन बना चुका है।
  • पाकिस्तान 49 ओवर में 4 विकेट खोकर 326 रन बना चुका है।
  • पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए।

यह भी पढ़ें: तो क्या वाकई टीम इंडिया ही बनेगी चैंपियंस ट्राफी की विजेता! देखिये सर्वे..

इतिहास

अब तक वनडे में भारत-पाकिस्तान 128 बार आपस में भिड़ चुके हैं। जिसमें भारत 52 और पाकिस्तान 72 बार विजयी रहा। टी-20 का जिक्र करें तो 8 मुकाबलों में भारत ने 6 बार पड़ोसी मुल्क को हराया है, जबकि महज 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को 2 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है। देखना होगा कि फाइनल में कौन-सी टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी-2017 जीतता है तो ये उसका इस टूर्नामेंट का पहला खिताब होगा। वहीं भारत की नजरें तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने पर होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह,

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान










संबंधित समाचार