INDvsPAK: 10 साल बाद आमने-सामने भारत-पाक टीम, आज सरहद के दोनों पार थम जायेगा वक्त
चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी तो सरहद के दोनों पार वक्त मानों थम जायेगा। दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव ने क्रिकेट की इस जंग को और रोमांचक बना दिया है।