INDvsNZ : श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने बनाए 347 रन

डीएन ब्यूरो

श्रेयस अय्यर (103) की बेहतरीन शतकीय पारी, लोकेश राहुल नाबाद (88) और कप्तान विराट कोहली (51) की अर्धशतीय पारियों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को चार विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर बना लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम


हैमिल्टन: श्रेयस अय्यर (103) की बेहतरीन शतकीय पारी, लोकेश राहुल नाबाद (88) और कप्तान विराट कोहली (51) की अर्धशतीय पारियों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को चार विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर बना लिया।

यह भी पढ़ें | दानिश कनेरिया विवाद को लेकर भड़के गौतम गंभीर, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

यह भी पढ़ें | Sports: विराट टेस्ट में नंबर वन, लाबुशेन की लंबी छलांग

टाॅस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से श्रेयस ने 107 गेंदों पर एक छक्का और 11 चौकों की मदद से अपना पहला अंतराष्ट्रीय वनडे शतक जड़ते हुए 103 रन बनाये। टी-20 सीरीज में ओपनिंग करने के बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल ने अपनी लाजवाब फॉर्म को बरक़रार रखते हुए 64 गेंदों की पारी में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 88 रन जड़े। राहुल और श्रेयस के बीच चौथे विकेट के लिए 136 रन की बड़ी साझेदारी की। (वार्ता)










संबंधित समाचार