Tennis: भारत की वैदेही चौधरी क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में

डीएन ब्यूरो

भारतीय टेनिस खिलाड़ी वैदेही चौधरी ने जापान की जुनरी नमगाटा को 6-2 6-0 से हराकर यहां आईटीएफ महिला ओपन के एकल क्वालीफायर के दूसरे दौर में प्रवेश किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी वैदेही चौधरी
भारतीय टेनिस खिलाड़ी वैदेही चौधरी


बेंगलुरू: भारतीय टेनिस खिलाड़ी वैदेही चौधरी ने जापान की जुनरी नमगाटा को 6-2 6-0 से हराकर यहां आईटीएफ महिला ओपन के एकल क्वालीफायर के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौवीं वरीयता प्राप्त वैदेही ने आसान जीत दर्ज की। वह दिन में अगले दौर में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही। अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें | फुटबाल: एशियन कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू की

इस बीच क्वालीफायर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की हिरोको कुवाता को जर्मनी की सारा रेबेका सेकुलिक से 2-6 0-6 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन चीनी ताइपे की दूसरी वरीय खिलाड़ी ली पेई ची ने भारत केी हुमेरा बहार्मस को 6-3 6-3 से पराजित किया।

इस 40 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मैच मंगलवार से शुरू होंगे जिसने कर्मन कौर थांडी और अंकिता रैना भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें | ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, स्टार्क भी टेस्ट सीरीज से बाहर










संबंधित समाचार