भारत के रोनाल्डो सिंह ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह लाइतोंजाम ने बृहस्पतिवार को मलेशिया के नियाली में एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में 9 . 877 सेकंड का समय निकालकर पुरूषों की स्प्रिंट स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह लाइतोंजाम ने बृहस्पतिवार को मलेशिया के नियाली में एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में 9 . 877 सेकंड का समय निकालकर पुरूषों की स्प्रिंट स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया ।
रोनाल्डो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना ( टॉप्स) का हिस्सा हैं । वह 10वें स्थान पर रहकर पुरूषों की स्प्रिंट में आर16 के लिये क्वालीफाई करने में कामयाब रहे ।
यह भी पढ़ें |
History of March 7: विश्व क्रिकेट में इस भारतीय बल्लेबाज ने आज ही के दिन बनाया ये एतिहासिक रिकॉर्ड, जानिये 7 मार्च पूरा इतिहास
भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया ,‘‘ अनुभवी भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह ने पुरूषों के स्प्रिंट क्वालीफिकेशन (200 मीटर फ्लाइंग टाइम ट्रायल ) में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया । वह 9 . 877 सेकंड का समय निकालकर एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में दसवें स्थान पर रहे ।’’
पिछली बार दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने रजत जीतकर इतिहास रच दिया था ।
यह भी पढ़ें |
इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट: 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ज्योति ने बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण