भारत के प्रियांशु राजावत की ऑरलियन्स मास्टर्स के फाइनल में एंट्री, पढ़ें ताजा रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

भारत के प्रियांशु राजावत ने ओरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां  आयरलैंड के न्हाट न्गुयेन को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रियांशु राजावत  (फाइल फोटो)
प्रियांशु राजावत (फाइल फोटो)


ओरलियंस: भारत के प्रियांशु राजावत ने ओरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां  आयरलैंड के न्हाट न्गुयेन को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

खिताबी मुकाबले में उनके सामने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन या चीन के ली लैन शी में से किसी एक की चुनौती होगी। वह सुपर 300 विश्व टूर स्पर्धा में पहली बार फाइनल में पहुंचे है।

यह भी पढ़ें | बैडमिंटन: श्रीकांत का शानदार प्रदर्शन जारी, आस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

थॉमस कप (2022) जीतने वाली भारत की टीम का हिस्सा रहे 21 साल के राजावत ने अपने आक्रामक खेल से विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज नगुयेन को कोई मौका नहीं दिया और पुरुष एकल के एकतरफा मुकाबले में 21-12 21-9 से मात दी।

राजावत ने मैच के दौरान नेट का शानदार इस्तेमाल किया और अपने रिटर्न शॉट से न्युगेन को परेशान किया।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रमंडल खेल: रोमांचक मुकाबले में हारकर भारत को मिला रजत, जानिये खेल की सारी बातें

दोनों के बीच शुरुआत में करीबी मुकाबला हुआ लेकिन राजावत ने पहले गेम के ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद उन्होंने न्युगेन को ज्यादा मौके नहीं दिए और 17-11 की बढ़त कायम कर ली। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए उन्होंने पहले गेम को अपने नाम किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राजावत ने दूसरे गेम में अपने खेल के स्तर को और ऊंचा करते हुए 18-3 की बड़ी बढ़त हासिल ली। न्युगेन ने इसके बाद वापसी की कोशिश की लेकिन अंकों के फासले को पाट नहीं सकें।










संबंधित समाचार