भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम में सहज बदलाव का श्रेय मजबूत घरेलू उपाय और टीम के अच्छे माहौल को दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़


पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम में सहज बदलाव का श्रेय मजबूत घरेलू उपाय और टीम के अच्छे माहौल को दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में अब भारतीय टीम में बदलाव के दौर को देख रहे हैं। वह एक खिलाड़ी के रूप में भी ऐसा दौर देख चुके हैं जब उनके साथ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मा सौंपा था।

द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाई थी और अब शुभमन गिल यह भूमिका निभा रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपने पदार्पण पर ही 171 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा मजबूत किया।

द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ यह घरेलू प्रणाली की बदौलत है। यह टीम के इर्द-गिर्द के माहौल की देन है कि युवा खिलाड़ी आते ही अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।’’

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड के प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं द्रविड़

उन्होंने कहा,‘‘विशेषकर बल्लेबाजी विभाग में इस तरह के खिलाड़ियों को तैयार करने का बहुत कुछ श्रेय घरेलू प्रणाली को जाता है। इसके अलावा टीम के अंदर के सहज माहौल के कारण भी युवा खिलाड़ी आते ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

भारतीय कोच ने कहा,‘‘ कई युवा खिलाड़ी हैं जो वनडे और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए निश्चित तौर पर श्रेय घरेलू प्रणाली, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और उन कई लोगों को जाता है जिन्होंने हमारे लिए इसे संभव बनाया।’’

द्रविड़ ने इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों को आगाह किया कि उन्हें आगे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं जानता हूं कि जायसवाल और गिल जैसे खिलाड़ियों को आगे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मेरा मानना है कि आज के दौर में जब युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने लग जाते हैं और लोग उन्हें जानने लग जाते हैं तो फिर टीम उनके लिए रणनीति तैयार करने लग जाती हैंं। इसलिए खिलाड़ियों को इसके लिए भी तैयार रहना होगा।’’

यह भी पढ़ें | भारत के खिलाफ वनडे में खेलेंगे गेल

एशिया कप का कार्यक्रम जारी हो चुका है तथा भारत और पाकिस्तान के बीच 19 दिन के अंतराल में तीन मुकाबले हो सकते हैं।

द्रविड़ ने इस बारे में कहा,‘‘ मैं अपनी चुनौतियों की गिनती करने में बहुत अधिक विश्वास नहीं रखता। मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हम जानते हैं कि हमें पहले दो मैच पाकिस्तान और नेपाल से खेलने हैं और हमें उन पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलने होगी और इन मैचों को जीतना होगा। उसी के बाद देखा जाएगा कि टूर्नामेंट आगे कैसे बढ़ता है।’’

द्रविड़ ने कहा,‘‘ यदि हमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेलने का मौका मिलता है तो यह शानदार होगा। इसका मतलब है कि हम फाइनल में पहुंचेंगे और उम्मीद है कि पाकिस्तान भी फाइनल में जगह बनाएगा।’’










संबंधित समाचार