भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम नौवे स्थान पर रही

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम ने क्लासीफिकेशन मैच में हांगकांग को 3 . 2 से हराकर एशियाई खेलों नौवां स्थान हासिल किया । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम
भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम


हांगझोउ:  भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम ने क्लासीफिकेशन मैच में हांगकांग को 3 . 2 से हराकर एशियाई खेलों नौवां स्थान हासिल किया ।

भारत ने 25 . 18, 18 . 25, 20 . 25, 25 . 19, 15 . 9 से हराया ।

यह भी पढ़ें | यूथ ओलंपिक2018: भारतीय महिला हॉकी टीम की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में मारी एंट्री

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारतीय टीम जकार्ता में दसवें स्थान पर रही थी जबकि दिल्ली में 1982 में उसने छठा स्थान हासिल किया था ।

हांगझोउ में भारतीय पुरूष टीम छठे स्थान पर रही थी । जकार्ता में टीम 12वें स्थान पर थी ।

यह भी पढ़ें | आईसीसी रैंकिंग में हरमनप्रीत ने लगाई ऊंचा छलांग, जानिये कहां पहुंची अटापट्टू

भारत ने 1958 और 1986 में दो कांस्य और 1962 में एक रजत पदक जीता था ।

 










संबंधित समाचार