स्वदेश लौटने पर महिला क्रिकेट टीम का शानदार स्वागत
इंग्लैंड में विश्व कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को स्वदेश लौटी। स्वदेश लौटने पर भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ।
नई दिल्ली: आइसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। टीम इंडिया के फैंस ने भारतीय महिला खिलाडि़यों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और एयरपोर्ट के बाहर इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाये। महिला खिलाड़ियों के माथे पर कुमकुम लगाया गया।
यह भी पढ़े: महिला वर्ल्ड कप: फाइनल हारे पर करोड़ों भारतीयों का जीता दिल
यह भी पढ़ें |
महिला वर्ल्ड कप: "हमारी छोरियां छोरों से कम हैं के"..
एयरपोर्ट पर महिला क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस और अधिकारी मौजूद थे। कई फैंस मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पोस्टर भी अपने साथ एयरपोर्ट पर ले गये थे। उन पोस्टर पर लिखा था 'मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन महिला क्रिकेट टीम का स्वागत करता है।'
यह भी पढ़ें |
महिला क्रिकेट विश्व कपः आज भारत-इंग्लैड के बीच होगा मुकाबला..
यह भी पढ़ें: इस वजह से वीरेंद्र सहवाग नहीं बन पाये टीम इंडिया के कोच
मिताली राज की कप्तानी में भारत आईसीसी महिला टीम विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से भले ही हार गई हो लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हर कोई उनकी प्रंशसा करते नहीं थक रहें। बता दें कि भारतीय महिला टीम 12 साल बाद इस बार विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी।