Indian Railways Hikes Fare: भारतीय रलवे ने दिया बड़ा झटका, अचानक बढ़ाया किराया, बताई ये वजह

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए किराया बढ़ा दिया है। इसके पीछे रेलवे ने ये वजह बताई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2021, 11:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने अचानक से ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी कर दी है जिससे लोगों में गुस्सा है। जनता द्वारा उठाए गए सवालों के बाद अब रेलवे ने सफाई देते हुए इसका कारण बताया है।

रेलवे ने बताया कि बढ़ने वाला किराए का असर केवल 3 प्रतिशत ट्रेनों पर पड़ेगा। इंडियन रेलवे का कहना है कि- कोविड का प्रकोप अब भी मौजूद है और वास्तव में कुछ राज्यों में कोविड की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में बढ़े हुए किराए को ट्रेनों में भीड़ को रोकने और कोविड को फैलने से रोकने के लिए रेलवे की सक्रियता के रूप में में देखा जाना चाहिए। रेलवे के मुताबिक, पहले से ही यात्री की हर यात्रा में बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। टिकटों पर भारी सब्सिडी दी जाती है।

भारतीय रेलवे ने कम और छोटी दूरियों के किराए में बढ़ोतरी की है। इस किराए बढ़ोतरी का असर उन लोगों पर पड़ेगा जो लोग 30-40 किमी का सफर करते हैं। जैसे की पहले यात्रियों को अमृतसर से पठानकोट का किराया 25 रुपए देना पड़ता था, पर अब किराया बढ़ कर 55 रुपए हो गया है। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपने पैर पसारने के लिए तैयार है, जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने ये कदम उठाया है। स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, कोविड से पहले के समय की तुलना में यात्री ट्रेनों का किराया थोड़ा बढ़ाया गया है और इसके संरक्षण पर कड़ी नजर रखी जा रही है।